दिल्ली सरकार ने दिल्ली के तीनों हाट किए बंद, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

भारत में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मॉल बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के तीनों हाट जनकपुरी, आईएनए, पीतमपुरा बंद करने का ऐलान किया है। साथ ही हो-हो बस सेवा भी बंद करने का ऐलान किया। हालांकि दवा, राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि हम दिल्ली के तीनों दिल्ली हाट को बंद कर रहे हैं, जो INA,पीतमपुरा और जनकपुरी में दिल्ली सरकार द्वारा च, लगालाए जा रहे हैं। हम पर्यटन विभाग की होहो बस सेवाएं भी बंद कर रहे हैं। दिल्ली में रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना 5 केस और बढ़ गए हैं और इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 17 हो गई है।

Related Articles

Back to top button