फ़िरोज़ाबाद : सरकार के बन्द के आदेश के बाद भी चल रहा है कोचिंग सेंटर

चंद रुपयों की खातिर मासूम बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं प्राइवेट शिक्षक अधिकारियों के आदेश कि उड़ा रहे हैं धज्जियां,कोरोना काल में चुपचाप चला रहे हैं कोचिंग सेंटर ना ही है सोशल डिस्टेन्स डीआईओएस ने कहा होगी कार्यवाही।

कोरोना का के चलते फिरोजाबाद में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है,और उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल और कोचिंग सेंटर बिल्कुल बंद कर रखे हैं,लेकिन फिरोजाबाद मैं आसफाबाद पर जीत क्लासिज के नाम से एक कोचिंग सेंटर चल रहा था,जिसमें तमाम छात्र छात्राएं बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए हुए पढ़ रहे थे,जब इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की गई उनका कहना था कि कोचिंग सेंटर वालों को पहले ही बता दिया गया है कि कोई भी कोचिंग सेंटर नहीं खुलेगा अगर खुल भी रहा है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रितु गोयल विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद ने बताया कोचिंग सेंटर जो चल रहे हैं उनको हम समय-समय पर देखते रहते हैं,और जो कोचिंग सेंटर अभी चल रहे हैं उन पर कार्यवाही करते हुए हमने विज्ञप्ति भी निकाली थी कि जो कोई कोचिंग चलाते हुए पकड़ा गया उसके खिलाफ f.i.r. करा दूंगी और उसकी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन निरस्त करा दूंगी,कुछ टीचर ट्यूशन की तरह अपने घर पर बच्चों को बुलाकर पढ़ा रहे हैं वैसे जो रजिस्टर्ड कोचिंग सेंटर हैं मैंने जो खुद जाकर वह चेकिंग की है वह नहीं चल रहे हैं,लेकिन अगर ऐसा भी हो रहा है कि कोई ट्यूशन के जरिए कर रहा है और कोरोना वायरस में वह सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button