4 अक्टूबर को आयोजित होगी सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा

रायपुर। कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में आगामी 4 अक्टूबर को आयोजित सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए संभागायुक्त जी आर चुरेन्द्र ने केन्द्राध्यक्षो और सहायक केन्द्राध्यक्षो की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के संकट को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का संचालन किया जाना है।

परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था का प्रदर्शन काम से कम 5 जगहों पर किया जाना है,ताकि परीक्षार्थियों की भीड़ न हो।इस बात का ध्यान रखे कि होम आइसोलेशन,कोरेंटीन और कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थियों को इस बात की जानकारी स्वयं घोषित करना होगा।कोरोना पीड़ित परीक्षार्थियों का अलग से बैठक ब्यवस्था किया जाना है।परीक्षा केंद्र में प्रवेश और निकलने के समय सोशल डिस्टेन्स का पालन करना है।शासन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरसः पालन करते हुए परीक्षा का संचालन करना है। बैठक में संघ लोक सेवा आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक देवेंद्र यादव,अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई साहू सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button