मध्य रेल : मुंबई-पटना और पुणे-जबलपुर के बीच 36 और विशेष गाड़ियां

मुंबई। मध्‍य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को दखते हुए विशेष शुल्क पर मुंबई-पटना और पुणे-जबलपुर के बीच सुपरफास्ट 36 और विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया हैं। विवरण निम्नानुसार है।

1. मुंबई-पटना द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (24 ट्रिप्स) :
03260 द्वि-साप्‍ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवाल एवं शुक्रवार को दिनांक 23.10.2020 से दिनांक 01.12.2020 तक (12 ट्रिप्स) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 19.50 बजे छूटेगी और अगले दिन पटना पहुंचेगी। 03259 द्वि-साप्‍ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्‍येक बुधवार एवं रविवार को दिनांक 21.10.2020 से दिनांक 29.11.2020 तक (12 ट्रिप्स) पटना से छूटेगी और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
ठहराव तथा समय : नियमित गाड़ी संख्या 82355/82336 सीएसएमटी पटना सुविधा के अनुसार चलेगी।
संरचना : 1 वातानुकूलित -2 टीयर, 4 वातानुकूलित -3 टीयर, 8 शयनयान।

2. पुणे-जबलपुर साप्ताहिक विशेष (12 ट्रिप्स) :
02131 साप्‍ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 27.10.2020 से दिनांक 01.12.2020 तक (6 ट्रिप्स) पुणे से 15.15 बजे छूटेगी और अगले दिन 07.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 02132 साप्‍ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दिनांक 26.10.2020 से दिनांक 30.11.2020 तक (6 ट्रिप्स) जबलपुर से 17.20 बजे छूटेगी और अगले दिन 11.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव : अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरीया, नरसिंहपुर एवं मदन महल
संरचना : 1 वातानुकूलित -2 टीयर, 5 वातानुकूलित -3 टीयर, 9 शयनयान एवं 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सिटिंग।

आरक्षण : गाड़ी क्रमांक 3260 सुपरफास्‍ट विशेष गाड़ी के लिए विशेष शुल्क के साथ आरक्षण दिनांक 21.10.2020 तथा 02131 साप्ताहिक विशेष का आरक्षण दिनांक 23.10.2020 से सभी पीआरएस केन्‍द्रों तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर प्रारंभ होगी। इन विशेष गाडिय़ों में आरक्षित टिकट धारको ही यात्रा करने की अनुमति है।

Related Articles

Back to top button