सीएम योगी द्वारा निलंबित किए गए IPS अधिकारी मणीलाल पाटीदार पर ब्राह्मण समाज ने उठाई CBI जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में ब्राह्मण समाज ने डीएम महोबा को ज्ञापन सौप कर सीबीआई जांच की मांग की है। सौपे गए इस ज्ञापन में योगी आदित्यनाथ द्वारा निलंबित किए गए आईपीएस अधिकारी मणीलाल पाटीदार समेत दोषी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच बैठाने और चल अचल सम्पत्तियों की जांच कराने की अपील की गई है ।

आपको बता दें की विस्फोटक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के ऊपर होने वाले हमले को लेकर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ और परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोबा को सौपा गया है । सौपे गए इस ज्ञापन में महोबा के पूर्व एसपी मनीलाल पाटीदार समेत भृष्टाचार में शामिल अन्य अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई और चल अचल सम्पत्तियों की जांच कराने की मांग की गई है । जिला कलेक्ट्रेट के जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए निलंबित आईपीएस मणीलाल पाटीदार पर जमकर निशाना साधा है । परशुराम सेना के प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भृष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है । वहीं ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला संयोजक आदर्श तिवारी ने सूबे की सरकार को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए ब्राह्मणों पर हो रहे जानलेवा हमलों पर लगाम लगाने की बात कही है ।

Related Articles

Back to top button