बागपत : चेकिंग के दौरान 34 लाख की अवैध शराब पकड़ी

बागपत। आबकारी विभाग की टीम व थाना चांदीनगर पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव सरफाबाद के निकट चेकिंग के दौरान बुधवार को शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा। पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर केंटर में 462 पेटी ब्लू मूड डिस्कवरी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। शराब की कीमत करीब 34 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर केंटर को सीज कर दिया है और शराब तस्कर पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
चमरावल की घटना के बाद पुलिस ने शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। मंगलवार की देर रात आबकारी विभाग की टीम व थाना चांदीनगर पुलिस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा की तरफ से आ रहे एक कैंटर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने रूकने के बजाय कैंटर लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पीछा कर केंटर को गांव सरफाबाद के निकट रोक लिया। तलाशी लेने पर कैंटर से 462 पेटी ब्लू मूड डिस्कवरी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक सविता रानी के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 34 लाख रुपये है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और शराब को अपने कब्जे में लेकर केंटर को सीज कर दिया है। पूछताछ के दौरान शराब तस्कर ने अपना नाम रवि कामद बताया और वह बिहार का रहने वाला है। उसने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा था। बताया गया है कि वहां पर चुनाव में यह शराब बांटी जानी थी। शराब की आपूर्ति किसे जानी थी, इस संबंध में वह कुछ भी नहीं बता सका है।

Related Articles

Back to top button