अम्बेडकर जयंती पर मिले चुनावी चंदे में नहीं दिया हिस्सा तो पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइयां गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में दो युवकों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें सिर में गंभीर चोट लगने से बीडीसी प्रत्याशी ऊषा देवी के पति राकेश कुमार (30) की मौत हो गई. वहीं, हत्यारोपित अमित कुमार (28) भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर शव रखकर चक्का-जाम कर दिया. सूचना के बाद एसडीएम सकलडीहा, एएसपी दयाराम, सीओ सकलडीहा श्रुति गुप्ता समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के आश्वासन पर ग्रामीण माने और जाम समाप्त किया.

बताया जा रहा है अम्बेडकर जयंती पर मिले चंदे को लेकर बीडीसी प्रत्याशी के पति राकेश कुमार और अमित कुमार में गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे विवाद हो गया. पहले दोनों में तू-तू-मैं-मैं हुई. इसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच सिर में गंभीर चोट लगने से राकेश जमीन पर गिर पड़ा. परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद एएसपी, सीओ के साथ ही सदर और सकलडीहा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. करीब दो घंटे बाद सकलडीहा के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा और घटना में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ और मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना के पीछे की असली वजह अम्बेडकर जयंती के मौके पर लिया गया चंदा है. अंबेडकर जयंती के दिन दोनों युवक साथ ही थे और किसी जिला पंचायत के प्रत्याशी ने ढाई हजार रुपये चन्दा दिया था. इसके बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button