भिण्ड जिले में छापा मार कर जप्त की मिलावटी दुग्ध सामग्री

भिण्ड, मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के बरोही, मौ और रौन में पुलिस और प्रशासन की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में मावा और घी के साथ केमिकल जप्त किया है।


पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बड़ी मात्रा में मिलावटी घी, मावा, दूध, पनीर बनाए जाने के मद्देनजर इसके खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है।

कल देर रात यहॉँ बरोही थाना पुलिस ने पिडौरा गांव में एक दूध डेयरी पर छापा मारकर 150 किलोग्राम मावा, 2 टीन वनस्पति और 1 टीन रिफाइंड जप्त किया और आरोपी राजपथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

मौ कस्बे में एक साथ चार डेयरियों पर छापा मारकर करीब 5 हजार लीटर दूध, 150 बोरी मिल्क पाउडर, 200 किलोग्राम मावा सहित अन्य केमिकल जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जप्त सामग्री के सेंपल लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button