सेंट जेवियर्स स्कूल के एक निर्माण समेत तीन भवनों को एडीए ने किया सील

तीन निर्माणाधीन भवनों को सीलबंद किया गया

आजमगढ़:  आजमगढ़ में विकास प्राधिकरण की लगातार कार्रवाई जारी है हालांकि अभी भी कई स्थानों पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है। शनिवार को एडीए सचिव बैजनाथ के नेतृत्व में टीम ने नरौली जमालपुर और समूह पुर में अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर मानचित्र बिना पास कराए या फिर मानचित्र पास करा कर उसके इधर कार्य कराना पाया गया जिस पर तीन निर्माणाधीन भवनों को सीलबंद किया गया।

बिना मानचित्र पास कराएं

इसमें सम्मोपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में बिना मानचित्र पास कराएं भूतल वह प्रथम तल का निर्माण पाया गया। इसके अलावा नरौली में लालती देवी के द्वारा मानचित्र पास करा कर फिर बिना सेट बैक छोड़े 8 कॉलम खड़ा करके निर्माण कराने और जमालपुर में मंगलम बरात घर के बगल में राघवेंद्र सिंह यादव और सत्येंद्र सिंह यादव द्वारा बिना मानचित्र पास कराएं भूतल प्रथम तल व लिटीटल के निर्माण मिलने पर दोनों को सील किया गया। एडीए सचिव ने चेतावनी दी कि सील बंदी की कार्रवाई को तोड़ने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा अन्य लोगों जो बिना मानचित्र पास कराए निर्माण कार्य करा रहे हैं उनको भी चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button