उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में लाखों का बिकेगा राजा, खरीदने के लिए सुबह से शाम तक लगता है लोगों का तांता

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के निवादा गांव का राजा आजकल खासी सुर्खियां बटोर रहा है। अखबारों पन्नों से लगाकर आवाम के बीच मशहूर हो चुके राजा को हर शख्स जी भर कर एक नजर देखना चाहता है तो वहीं दूसरी तरफ निवादा गांव के राजा की कीमत लाखों में जा पहुचीं हैं।

बांदा जिले के निवादा गांव के निवासी जुम्मन अली के घर पर सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहता है। हर शख्स जुम्मन के पालतू बकरे राजा को देखने और छूने की हसरत लिए अपनी बारी आने के इंतजार में खड़ा दिखाई देता है । सुबह से लेकर देर शांम तक राजा के इर्द गिर्द लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।

दरअसल बात ये है की राजा के गले पर मोहम्मद लिखा हुआ है वो भी पैदाइश से। अखबारों से सुर्खियों में आए राजा को खरीदने के लिए लोगबागों ने बोली लगाने शुरू कर दी है। हाल फिलहाल राजा की कीमत पांच लाख रूपए आंकी जा चुकी है तो वहीं जुम्मन अली 11 लाख में राजा को बेचना चाहतें हैं। तकरीबन दो वर्ष के हो चुके इस बकरे को अब अपने असली खरीददार का इंतजार है। जुम्मन अली बतातें हैं की उन्होने राजा को अपने बेटे की तरह परवरिश की है।

Related Articles

Back to top button