लखनऊ विधानसभा और लोक भवन के बाहर आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला की हुई मौत

लखनऊ विधानसभा और लोक भवन के सामने एक महिला और उसकी बेटी ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। जिसमें अब खबर है कि आत्मदाह करने वाली महिला सोफिया की अब मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है की सिविल अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था जहां पर उनकी मौत हुई है।

बता देंगे नाली के विवाद को लेकर मां बेटी ने लोक भवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। वहीं इस मामले पर पुलिस एआईएमआईएम के अमेठी जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप के मुताबिक, कांग्रेस और एमआईएमआईएम के नेता ने महिला को लखनऊ में आत्मदाह के लिए उकसाया था।

वहीं अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने हाल में लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसी बेटी गंभीर है।महिला का आरोप था कि एक महीने से अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। खबर के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के जामो में रहने वाले अर्जुन और 3 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Related Articles

Back to top button