महाराष्ट्र में आज कोरोना के 162 नए मामले आए सामने, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1297 हुई

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक कोरोनावायरस के मामले 5700 से भी ज्यादा हो चुके हैं। वही देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले महाराष्ट्र में ही हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 162 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 1297 हो गई है।

भारत सरकार कोरोनावायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। देश में लॉक डाउन के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बहुत से इलाके पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। ऐसे में इन इलाकों में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। इन जगहों पर जरूरत की चीजें होम डिलीवरी की जाएंगी। यह वह इलाके है जहां कोरोनावायरस के मामले ज्यादा है। इन जगहों को कोरोनावायरस हॉटस्पॉट का नाम दिया गया है क्योंकि यहां कोरोनावायरस के मामले पाए गए। वहीं महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

न्यूज़ नशा लोगों से अपील करता है कि अपने अपने घरों में ही रहे। कोरोनावायरस से जंग में आपका यह महत्वपूर्ण कदम बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button