सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में 15 कैदी कोरोना संक्रमित मिले

फर्रुखाबाद। सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में भी कोरोना का कहर तेजी के साथ शुरु हो गया है| इसके बाद भी जेल में लापरवाही जारी है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में सेंट्रल जेल में 15 बंदी और कोरोना संक्रमित निकले, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूरे जिले की रिपोर्ट पर यदि नजर डाली जाए तो 47 मरीज कोरोना के नये मिले हैं।

रिपोर्ट में लोहिया कैम्पस निवासी 34 वर्षीय युवक, ग्राम कीरतपुर निवासी 50 वर्षीय ग्रामीण, शमसाबाद के ग्राम रजलामई निवासी 2 युवक, बेबर रोड भोलेपुर निवासी 25 वर्षीय युवक, नुनहाई कटरा निवासी 52 वर्षीय पुरुष, न्यू कचेहरी सिबिल लाइन निवासी 36 वर्षीय युवक, मोहम्मदाबाद के किदवई नगर निवासी 46 वर्षीय पुरुष, जेएनवी रोड़ निवासी 26 वर्षीय युवक और 2 महिला, मठिया देवी फर्रुखाबाद निवासी 38 वर्षीय महिला, थाना मऊदरवाजा के बरौन निवासी 17 वर्षीय किशोरी, शहर के शमशेरनगर निवासी 26 वर्षीय युवक, मसेनी चौराहा निवासी 2 युवक, बरगदियाघाट फतेहगढ़ निवासी 45 वर्षीय युवक, सेन्ट्रल जेल में सजायाफ्ता 15 बंदी, लोहाई रोड़ निवासी 35 वर्षीय युवक, राजानगला रम्पुरा निवासी 25 वर्षीय युवती, आफिसर्स कालोनी निवासी 54 वर्षीय महिला, मछली टोला फतेहगढ़ निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, नेकपुर क्रासिंग निवासी 55 वर्षीय पुरुष, तलैया लेंन फतेहगढ़ निवासी 70 वर्षीय महिला व 50 वर्षीय पुरुष आदि कुल 47 केस पॉजिटिव निकले है। जिले में अब तक कुल 2216 मरीज पॉजिटिव निकल चुके है। कुल 37 की मौत हो चुकी हैं, 500 सक्रिय केस है। होम आईसोलेशन व ठीक हो चुके मरीज कुल 1669 हैं।

सेन्ट्रल जेल में लगभग दो दर्जन एक आस-पास मरीज निकल चुके है। लेकिन इसके बाद भी जेल अधीक्षक के लाख प्रयास करने पर भी ड्यूटी पर तैनात कर्मी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। जेल गेट के बैरियर पर तैनात बंदी रक्षक अंदर जाने वाले का नाम तो अंकित करते है। लेकिन वह बिना मास्क लगाये लोगों के प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं जिससे जेल में कोरोना का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिले में 47 नए रोगी कोरोना संक्रमित होने की बात स्वीकारी है।

Related Articles

Back to top button