देश में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख नये मामले

नयी दिल्ली  देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 1.84 लाख नये मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,84,372 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 82,339 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,23,36,036 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 13 लाख को पार कर 13,65,704 हो गये हैं। इसी अवधि में 1027 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,085 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर घटकर 88.92 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.84 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.24 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,307 बढ़कर 5,94,585 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 31,624 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 28,66,097 पहुंच गयी है जबकि 281 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,526 हो गया है।

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू है. देश में अब हर दिन संक्रमण के डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों में दो लाख से ज्यादा केस भी आ सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई है कि पिछले 7 दिनों में 10 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले 10 दिनों में 10 लाख केस बढ़ रहे थे. चिंता की बात यह है कि नए मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले सात दिनों में 5908 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है.

13 अप्रैल- 184372 केस, 1027 मौत
12 अप्रैल- 161736 केस, 879 मौत
11 अप्रैल- 168912 केस, 904 मौत
10 अप्रैल- 152879 केस, 839 मौत
9 अप्रैल- 145384 केस, 794 मौत
8 अप्रैल- 131968 केस, 780 मौत
7 अप्रैल- 126789 केस, 685 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 84 हजार 372 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गए. वहीं 1027 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 85 हो गई.

Related Articles

Back to top button