बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार को हटाया गया

बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार को हटा दिया गया है | उनकी जगह पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अरुण कुमार को डीएम बनाया गया है | दरअसल, बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे थे और मृतक के भाई और पीसीएस अधिकारी का कॉलर पकड़कर डांटने लगे | इस पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने डीएम को नसीहत दी थी |

दरअसल उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे थे | डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचा | इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद डीएम अमेठी प्रशांत कुमार को अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी से टि्वटर पर व्यवहार को लेकर सलाह मिली | वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने डीएम के व्यव| हार पर न सिर्फ सवाल उठाया, बल्कि इसी बहाने बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला |

बता दें अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर डीएम को उनके कर्तव्य का एहसास कराया | अपने ट्वीट में स्मृति ईरानी ने डीएम अमेठी को टैग करते हुए लिखा है, “विनयशील एवं संवेदनशील बनें हम यही प्रयास होना चाहिए | जनता के हम सेवक है, शासक नहीं |”

इसके बाद डीएम अमेठी प्रशांत कुमार ने टि्वटर पर स्मृति ईरानी की पोस्ट का रिप्लाई किया है | उन्होंने लिखा है, ” मैडम, आपके निर्देशन में अमेठी प्रशासन जनता की सहायता के लिए हमेशा तैयार है | ये सुनील सिंह हैं, जो संबंधित व्यक्ति हैं और परिस्थिति का खुद बयां कर रहे हैं |” इसी पोस्ट में डीएम अमेठी ने सुनील सिंह के बयान का वीडियो भी पोस्ट किया है |

जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें सुनील सिंह कहते दिख रहे हैं, “उन्होंने खबर चलती देखी कि जिसमें दिखाया जा रहा था कि जिलाधिकारी, अमेठी द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया | जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है | ये एडिटेड वीडियो है | जिलाधिकारी महोदय ने हमारी सारी समस्याओं को बिंदुवार सुना, देखा और हर तरह से जितना भी संभव मदद हो सकती है, आश्वासन दिया | जिलाधिकारी महोदय से हमारे व्यक्तिगत संबंध हैं और कई वर्षों से रहे हैं |”

उधर डीएम अमेठी इसी तरह की एक पोस्ट अपने टि्वटर हैंडल से भी पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा गया है कि सभी वीडियो पूरी तस्वीर बयां नहीं करते | धन्यवाद सुनील सिंह सच बोलने के लिए | अमेठी प्रशासन हमेशा अमेठी की जनता की सहायता के लिए उपस्थित है | उधर इस घटना को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है | मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वाड्रा ने डीएम से उनके व्यवहार पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है |

Related Articles

Back to top button