पटना के पालीगंज में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

पटना। पटना के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के निरखपुर बहेड़िया गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। बूथ नंबर 236 पर दिन के 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था। ग्रामीणों ने रोड की मांग को लेकर नाराजगी जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। इस गांव के नजदीक तीन गांवों के लगभग एक हज़ार वोटरों ने बूथ के बाहर बैनर लगा कर इस महापर्व का बहिष्कार किया है।

सुबह के सात बजे से ही पीठासीन पदाधिकारी समेत अन्य चुनाव कर्मी बैठे रहे, लेकिन वोटर नहीं आये। हालांकि, प्रशासन लोगों को मनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं। दरसअल, 70 साल के बाद भी इस गांव में सड़क नहीं बन सकी है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। पालीगंज, अरवल और जहानाबाद की सीमा पर स्थित यह गांव आजादी के बाद अभी विकास से कोसों दूर हैं। इस इलाके के विधायक जयवर्धन यादव हैं जो राजद में थे, लेकिन इस बार जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button