यूपी में इस तरह कोरोना से निपटेंगे सीएम योगी, साझा की तैयारी

देश में कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मताबिक देश में 4421मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं। वहीं अभी तक 326 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। लेकिन पिछले 24 घंटों में 354 मामले साने आए हैं। वहीं यूपी में आज तक 314 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार राज्य में 75 जनपदों में से 37 जनपद ऐसे हैं जहां कम से कम एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।

सीएम योगी ने बताया कि यूपी में आइसोलेशन वार्ड में 438 लोगों को और क्वारंटाइन में 4000 लोगों को रखा गया है। निगरानी में रखे गए लोगों की संख्या 61,500 से अधिक है। वहीं 25 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

यूपी सरकार की मानें तो यूपी में टेस्ट के लिए 10 लैब हैं, इनके माध्यम से 1200 से 1500 टेस्ट किए जा सकते हैं। 6000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं, क्वारंटाइन बेड की संख्या भी लगभग 12000 है। वहीं हर जनपद में 1 अस्पताल लेवल-1 के रूप में तैयार किया है, लेवल-2 के 51 अस्पताल प्रदेश में मौजूद हैं। लेवल-3 के भी 6 अस्पताल तैयार कर चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button