तूर दाल और उरद दाल की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सभी दालों की कीमतों में घट-बढ़ देखी गयी। ग्राहकी कम रहने से तूर दाल और उरद दाल की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी दर्ज की गयी। वहीं दाल चना में 100 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर दाल में 200 रुपय प्रति क्विंटल और मसूर दाल में 100 रुपय प्रति क्विंटल की तेजी रही।
सप्ताहांत पर दाल-दलहन में दाल चना 5500 -5600, मसूर काली 6800-6900, मूंग दाल 9050-9250, उड़द दाल 9000-8900, अरहर दाल 9400-9300 रुपये प्रति क्विंटल रही।
अनाज : अनाजों में ग्राहकी घटने से गेहूँ की कीमत 60 रुपय प्रति क्विंटल कम हो गई। इस दौरान चावल की कीमत स्थिर रही।
सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल) : गेहूं दड़ा 1,900-1920 रुपये और चावल : 2,700-2,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Related Articles

Back to top button