गिरीं कच्चे तेल की कीमतें पर देश के चार महानगरों में महंगा हुआ पेट्रोल

शनिवार को देश की राजधानी दिल्‍ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 5 पैसे और चेन्नई में 6 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। देश में यह लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम बढे हैं। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तकरीबन 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.86 रुपये, 77.54 रुपये, 80.51 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तकरीबन 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे थोड़ी नरमी की उम्मीद की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 3.98 फीसदी लुढ़ककर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

क्‍यों कच्‍चे तेल में आई नरमी?

गौरतलब है कि बीते दिनों अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में अप्रत्याशित वृद्धि होने के चलते कच्चे तेल के दाम में नरमी आई है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार बीते सप्ताह अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 36 लाख बैरल की वृद्धि के साथ 44.96 करोड़ बैरल हो गया है। इसकी पुष्टि एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने की। उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का जनवरी अनुबंध पिछले सत्र से 4.63 फीसदी फिसलकर 55.42 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button