राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बाणासुर मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 50वें स्थापना दिवस स्वर्ण जयन्ती पर गुरुवार को जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने रोहनिया-नरउर स्थित बाणासुर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी भी दी।

इस दौरान महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. कृपा शंकर सिंह ने भी स्वयंसेवकों को कोरोना से बचाव, शारीरिक दूरी और हाथ की सफाई, मास्क लगा सेनेटाइज होने के महत्व को बताया। कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि हर साल 24 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 24 सितम्बर, सन 1969 ई. को मनाया गया था। जब इसकी स्थापना की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक करना भी है।

कार्यक्रम में स्वयंसेवक रितेश कुमार, जागृति दुबे और श्रवण ने भी कोरोना विश्व व्यापी महामारी से बचाव पर विचार रखे। स्वयं सेवक देवेश चतुर्वेदी एवं नीलेश त्रिपाठी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व पर्यावरण की संरक्षण पर विचार रखा।

Related Articles

Back to top button