ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में कानपुर के लिए होगा सबसे अधिक निवेश

कानपुर,10 फरवरी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से शुरू होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में औधोगिक नगरी छाएगी। निवेश के इस महाकुंभ में अकेले कानपुर के लिए 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश किया जाएगा। सबसे अधिक एमओयू ऊर्जा, रियल एस्टेट, डेयरी, पशुपालन, केमिकल में किए गए है।

निवेश महाकुंभ का सीएसए में होगा लाइव प्रसारण
उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि निवेश के महाकुंभ का शुक्रवार से लखनऊ में शुरू होगा और 12 फरवरी तक चलेगा। समिट का सीएसए के कैलाश भवन सभागार में लाइव प्रसारण किया जाएगा। 12 फरवरी को जीटी रोड के एक होटल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन का लाइव प्रसारण होगा। पन्द्रह दिन पूर्व 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। लेकिन अब आंकड़ा बढ़कर 85 हजार करोड़ हो गया है। यानी 15 दिन में 10 हजार करोड़ का नया निवेश आ चुका है। प्रदेश में निवेश के लिहाज से कानपुर टॉप थ्री जिलों में से एक है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि कॉरपोरेट में 1.5 करोड़, कृषि विभाग 108 करोड़, पशुपालन 81.7 करोड़, डेयरी 628 करोड़, ऊर्जा विभाग 3,500 करोड़, एक्साइज विभाग 50 करोड़, मेडिकल विभाग 878, अतिरिक्त ऊर्जा विभाग 16,450 करोड़, करोड़, एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन 9,229.91 करोड़, हैंडलूम और टेक्सटाइल विभाग 584.51 करोड़, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 3825 करोड़, उप्र स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी 13,299 करोड़ और अर्बन डेवलपमेंट में 17253 करोड़ रुपए का भारी निवेश किया जाएगा।

जेके सीमेंट ने 1200 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं। कंपनी आगामी 12 महीनों में 500 करोड़ के निवेश से प्रयागराज में एक यूनिट लगाएगी। कंपनी यूपी में 700 करोड़ की दो परियोजनाओं पर पहले से ही काम कर रही है। कंपनी के डिप्टी एमडी और सीईओ माधव कृष्ण सिंघानिया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button