इंडिगो की तीन हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नयी दिल्ली  देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर तीन हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

इंडिगो की प्रवर्तक कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर तीन हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। इस फैसले पर अभी शेयरधारकों की और नियामक संस्थानों की मुहर लगनी बाकी है।

कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में विमान सेवा कंपनियों की वित्तीय स्थिति कमजोर हुई है। माना जा रहा है कि इसी कारण इंडिगो ने अतिरिक्त पूंजी जुटाने निर्णय लिया है। महामारी की पहली लहर के बाद घरेलू विमानन क्षेत्र पटरी पर आता दिख रहा था, लेकिन दूसरी लहर ने एक बार फिर उसे उल्टी दिशा में मोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button