सरयू नदी के किनारे बालू का जमकर हो रहा अवैध खनन, विरोध पर मिल रही धमकी, पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

आजमगढ़ में सगड़ी तहसील क्षेत्र में महाराजगंज थाना अंतर्गत नौबरार देवारा जदीद किता दो आराजी मलहपुरवा गांव में जो कि सरयू नदी के किनारे स्थित है वहां पर जमकर अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है। यही नहीं स्थानीय ग्रामीणों के खेतों में बालू को खनन कर उठा ले जाए जा रहा है। पीड़ित ग्रामीण अपने स्तर से कई बार पुलिस को और खनन अधिकारी को सूचित किए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पुलिस ने वहां भीड़ इकट्ठा होने पर धमकी भी दे दी। इसके अलावा खनन करने वाले भी धमकी दे रहे हैं कि यह सामान्य व्यक्ति का पट्टा नहीं है अगर ज्यादा विरोध करोगे तो गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट लगवा दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। मामले में पीड़ितों का कहना है कि खनन माफियाओं के बालू खनन के चलते न केवल उनके खेत कट गए बल्कि पिछले वर्ष कटान के चलते कई मकान सरयू की धारा में विलीन हो गए। इसी तरह खनन होता रहा तो पूरा गांव का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा। वही मामले में एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि 2 लोगों को खनन का पट्टा निर्धारित क्षेत्र के लिए दिया गया है। खनन अधिकारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण करा कर पता लगाया जा रहा और उन पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button