सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को मिलेगी रोजगार :तेजस्वी

नवादा। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है अगर मेरी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे। राज्य की वर्तमान डबल इंजन की सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है।निश्चित तौर पर सत्ता से हटाकर ऐसी तुकबंदी करने वालों को सबक सिखाया जाएगा । वे रविवार को नवादा जिले के नारदीगंज इंटर स्कूल के मैदान में राजद प्रत्याशी विभा देवी व गोबिंदपुर में राजद प्रत्यशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को जुमलेबाज बने नीतीश सरकार का बोरिया बिस्तर समेटना निश्चित है ।15 सालों की नीतीश सरकार हरेक मोर्चे पर विफल साबित हुई है । उन्होंने कहा कि नवादा से राजद की विभा देवी सहित जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों से लड़ रहे महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं ताकि बिहार में बनी मेरी सरकार गरीबों व समाज के वंचितों की बेहतर सेवा कर सके। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 नवंबर के बाद महागठबंधन सरकार की पहली कैबिनेट में 10 लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी दिए जाने का निर्णय लिया जाएगा । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपये कर दी जाएगु । बिजली बिल आधा किया जाएगा। पर्यटन, सिंंचाई व आधारभूत सरंचनाओंं को पूरी तरह से विकसित किया जाएगा। कोरोना काल में बिहार के 40 लाख मजदूर व कामगार अन्य प्रदेशों में फंसे थे ,लेकिन राज्य सरकार ने उनको वापस लाने की दिशा में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। भ्रष्टाचारियोंं नेे पूरी तरह राज्य को खोखला कर दिया है । सरकार ने गरीबी मिटाने के बदले गरीब को ही मिटा दिया। उन्होंने नवादा प्रत्याशी विभा देवी के पक्ष में सभा में हाथ उठाकर समर्थन मांगा। सभा को नवादा की राजद प्रत्याशी विभा देवी,राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, प्रिंस तमन्ना, अनिल प्रसाद सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया। अफसर नबाव उर्फ छोटा लालू ने लालू प्रसाद के अंदाज में भाषण के साथ गाना गाकर लोगों को बाग- बाग कर दिया। जदयू नेता कुलदीप यादव, पूरा के पप्पू यादव, पूर्व मुखिया शिव यादव ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। इधर गोबिंदपुर की सभा में भी तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप मुझे सेवा का मौका दें, हम हर हालत में खुशहाल बिहार बनाकर ही दम लेंगे।

Related Articles

Back to top button