गया : नड्डा की सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज

पटना/गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया में पहली चुनाव सभा कर प्रचार की शुरुआत की थी। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के आरोप में भाजपा नेता प्रशांत कुमार सहित आयोजन समिति के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

तीन दिन पहले 11 अक्टूबर गया के गांधी मैदान में जेपी नड्डा की चुनावी सभा थी। रैली में एनडीए घटक दल में शामिल नेता थे। इनमें हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जदयू के आरसीपी सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सांसद विजय कुमार मांझी सहित प्रत्याशी मंच पर उपस्थित थे। मंच से पार्टी के पदाधिकारी लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे थे। कुर्सियां भी दूरी पर ही लगायी गयी थी। इसके बावजूद दर्शक दीर्घा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से नहीं हो पाया। मीडिया में खबरें आने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने इस मामले में सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार को जांच करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button