केंद्रीय चुनाव आयोग की सात सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर 29 को पहुंचेगी पटना

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की सात सदस्यीय टीम 29 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही है। टीम में आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा, तीन डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंदरा शामिल हैं। इसके अलावा पीआईबी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल शेफाली बी शरण, स्वीप के डायरेक्टर शरतचंद्र और डायरेक्टर एक्पेंडिचर पंकज श्रीवास्तव शामिल हैं।

आयोग की टीम 29 को पहुंचेगी और शाम में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। 30 की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। दोपहर 12.30 से डेढ़ बजे तक इंफोर्समेंट एजेंसीज के साथ बैठक निर्धारित है। अपराहन तीन से रात नौ बजे तक पांच घंटे 26 जिलों के डीएम और एसपी के साथ चुनाव आयोग के अधिकारी तैयारियों की गहन समीक्षा बैठक करेंगे। एक अक्टूबर चुनाव आयोग की टीम सुबह 9.30 बजे हेलिकॉप्टर से गया के लिए रवाना होगी। वहां सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक ढाई घंटे 12 जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षकों के साथ तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। दोपहर ढाई बजे आयोग की टीम हेलिकॉप्टर से पटना लौटेगी और दिन के 3.30 से शाम सवा चार बजे तक बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी शाम पांच बजे मीडिया के साथ बात करेंगे। इसके बाद देर शाम 6.50 की फ्लाइट से चुनाव आयोग की टीम दिल्ली लौट जायेगी।

Related Articles

Back to top button