बलुआ में मौनी अमावस्या के मेले में सीसी टीवी कैमरे से होगी निगरानी

चन्दौली जिले में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द्र सहित सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत गंगा घाट बलुआ पर की गई तैयारियों का जायजा लिया गया।

इस दौरान मेला क्षेत्र में बनाए गए स्नान घाट, साफ-सफाई, कपड़ा बदलने की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर स्नानार्थियों/दर्शनार्थियों हेतु निर्धारित किए गए प्रवेश व निकास मार्ग का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को नाविकों व गोताखोरों को तैनात करने सहित कुशल व सुरक्षित आयोजन हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें-भारत और चीन पैगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटा रहे हैं: राजनाथ

जिसमें प्रमुख रूप से भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय व तैयारी, किसी भी स्नानार्थी को किसी प्रकार की समस्या न हो, प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने सहित पहली बार सम्पूर्ण मेला क्षेत्र व घाट की निगरानी ड्रोन से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button