नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मामले में अस्पताल संचालक समेत तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जबलपुर, कोरोना संकटकाल के दौरान मरीजों को नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मुहैया कराने के सिलसिले में पुलिस ने यहां एक अस्पताल संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ओमती थाना पुलिस ने कल यहां एक अस्पताल के संचालक सरबजीत मोखा और उसके दो सहयोगियों देवेश चौरसिया तथा सपन जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की है। बताया गया है कि अस्पताल संचालक अपने सहयोगियों के साथ रेमडेसिवीर के नकली इंजेक्शन सप्लाई कर रहा था।
इस संबंध में गुजरात पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर जबलपुर पुलिस भी सक्रिय हुयी और प्रारंभिक पड़ताल के बाद यह मामला दर्ज किया है। अब इसकी गहन जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button