अब बीएसएनल भी बढ़ाएगी मोबाइल कॉल दर, जानिए वजह

जिओ, एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी घोषणा की है कि कंपनी अपने मोबाइल प्लान्स के टैरिफ में बढ़ोतरी करने वाली है | सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के नक्शेकदम पर चल रही है | इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने पहले ही ये घोषणा कर दी है कि वे दिसंबर से अपने प्लान्स महंगे करने वाली हैं | अब BSNL ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने मोबाइल टैरिफ प्लान्स को रिव्यू कर रही है और दिसंबर 2019 से प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी | यानी सीधे शब्दों में जल्द ही सस्ते प्लान्स के दिन जाने वाले हैं |

अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों की ही तरह BSNL ने भी अभी तक अपने टैरिफ प्लान्स के लिए बढ़ोतरी को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी है | कंपनी आने वाले हफ्तों में टैरिफ प्लान्स में बदलाव को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने की तैयारी में है |

बता दें वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने पहले ये घोषणा कर दी थी कि वो दिसंबर की शुरुआत से अपने मोबाइल प्लान्स के टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं| वहीं मंगलवार को रिलयांस जियो ने भी अपने प्रतिद्वंदी की राह चलते हुए ये घोषणा की कि आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी मोबाइल प्लान्स के टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी |

ऐसे में ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि BSNL भी अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाने जा रही है | BSNL को केंद्र की ओर से अक्टूबर में रिवाइवल पैकेज दिया गया था | दरअसल सरकार BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को एक करने की तैयारी कर रही है | इस प्रस्तावित योजना और टैरिफ में बढ़ोतरी से लंबे समय से जूझ रही सरकारी कंपनी को कैश फ्लो बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है |

Related Articles

Back to top button