बोकारो : ब्लड बैंक के बाद पहली बार खुला पहला ऑक्सीजन बैंक, मेडिकल डायरेक्टर एके सिंह ने की प्रशंसा

ब्लड बैंक का नाम तो आप सभी ने सुन रखा होगा लेकिन हम ऑक्सीजन बैंक की बात करें तो थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा। जी हां ऑक्सीजन बैंक, जिसका शुभारंभ बोकारो के रोटरी मिड डाउन के सदस्यों ने किया है। बोकारो रोटरी मिड डाउन कपल ने वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए बोकारो के नया मोड़ स्थित वेस्टिन होटल में ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया। इस ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ बोकारो जनरल अस्पताल के डायरेक्टर मेडिकल सर्विस डॉक्टर ए के सिंह ने फीता काटकर किया। यह ऑक्सीजन बैंक बोकारो में पहला ऑक्सीजन बैंक है जिसकी शुरुआत रोटरी मिड डाउन कपल के सदस्यों के द्वारा की गई है। इस ऑक्सीजन बैंक से कोरोना से पीड़ित मरीजों जिनके पास आर्थिक अभाव है और उनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है। तो उस मरीज के परिजन इस ऑक्सीजन बैंक से फ्री में ऑक्सीजन लेकर मरीजों का इलाज कर पाएंगे।

आमतौर पर आपने सुना होगा ब्लड बैंक लेकिन यह पहला ऑक्सीजन बैंक अपने आप में एक बहुत अच्छा प्रयास है। जिसकी सराहना बोकारो जनरल अस्पताल के डायरेक्टर मेडिकल सर्विस एके सिंह ने भी की है । यहां पर बोलते हुए मिड डाउन कपल के मीडिया प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए अभी के दौर में ऑक्सीजन कोरोनावायरस मरीजों के लिए जीवनदान बन गया है इसी कारण हम सदस्यों ने मिलकर ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया है। ऑक्सीजन के अभाव में किसी मरीज की जान ना जाए और हम उस मरीज को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं।

Related Articles

Back to top button