आचार्य प्रमोद कृष्णन के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णन के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मंगलवार को जौरा में कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलेगा और आचार्य प्रमोद कृष्णन के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपेगा। उन्होंने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कल जौरा में चुनावी सभा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को लक्ष्य करते हुए बेहद असभ्य और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की है। भारतीय जनता पार्टी आचार्य प्रमोद कृष्णन की सभाओं पर रोक लगाने तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग चुनाव आयोग से करेगी। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक कृष्णन ने मामा के नाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ जो अमर्यादित टिप्पणी की हैं, वह मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं और बच्चों का अपमान है। चौहान महिलाओं, बेटियों और बच्चों के कल्याण के लिए लगातार काम करके मामा के रूप में लोकप्रिय हुए हैं। इसीलिए वे चौथी बार मुख्यमंत्री बनी बने हैं। लेकिन प्रमोद कृष्णन ने उन पर बेहद अमर्यादित टिप्पणी कर निम्न स्तरीय मानसिकता का परिचय दिया है।

Related Articles

Back to top button