बहराइच: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

सरकार को लिया आड़े हाथों, ब्रिज भूषण पर कार्यवाही की मांग

बहराइच में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और 21 मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा. जिसमें उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया और जातीय जनगणना कराने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर में काफी तनाव है लोग मारे जा रहे हैं घायलों की संख्या बहुत कम है स्थिति बेहाल है उसके बावजूद भी उस पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही क्योंकि वहां पर भाजपा की सरकार है तो वहीं उन्होंने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर भी कार्रवाई की मांग की है उनका कहना है कि किसी आम आदमी पर पास को लगता है तो वह गिरफ्तार कर लिया जाता है दिल्ली में पहलवान धरने पर बैठे हैं बावजूद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है जबकि उन पर बॉस्को ऐड के तहत एफ.आई.आर दर्ज है. पूरे देश में भारत कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पदयात्रा की जा रही है साथ ही ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेताने ने का कार्य भी किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button