MP, UP और राजस्थान में सबसे ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी

सीरो सर्वे रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश भर में सबसे ज्यादा एंटीबॉडी मध्य प्रदेश के लोगों में पाई गई है, जो कि लगभग 79 फीसदी आबादी में है। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ढाई महीने (अप्रैल, मई और मध्य जून तक) में करीब 6 लाख पॉजिटिव केस मिले थे। कोरोना वायरस के कारण 6,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश अपनी 79 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है, जबकि राजस्थान 76.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, बिहार के लोगों में 75.9 प्रतिशत, गुजरात में 75.3 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 74.6 प्रतिशत, उत्तराखंड में 73.1 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 70.2 प्रतिशत एंटीबॉडी पाइ गई है।

Related Articles

Back to top button