एएनएम ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का किया घेराव, नौकरी नियमित करने की हुई मांग

 

राजधानी पटना में एक बार फिर एएनएम ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव किया है। मौके पर मौजूद एएनएम ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और साथ ही उन्होंने कई आरोप भी लगाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलेगा जो कि आजतक पूरा नहीं हो सका है। उन्हें घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है।

दरअसल बड़ी संख्या में एएनएम स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंच गई और नौकरी को नियमित करने की मांग करने लगे। एएनएम का कहना था कि वो दिन-रात लोगों की सेवा में लगी रहती हैं लेकिन अबतक उनकी नौकरी नियमित नहीं की गई है साथ ही मानदेय भी सही समय पर नहीं दिया जाता है। इसी के आलोक में उन्होंने समान काम के बदले समान वेतन की मांग रखी है और साथ ही उम्र सीमा को भी समाप्त करने की मांग रखी है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगी।

Related Articles

Back to top button