अलीगढ़ : गोबर मारने को लेकर आया गुस्सा तो गड़ासे से काटकर युवक को उतारा मौत के घाट

अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गांव जरारा स्थित एक गौशाला में मजदूरों के बीच गोबर मारने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के दौरान गढ़से से एक युवक के सिर और गर्दन पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

चश्मदीद धर्मेंद्र के अनुसार गांव जरारा स्थित एक गौशाला के अंदर करीब डेढ़ दर्जन लोग काम करते हैं। करीब 17 वर्षीय अजीत नाम का युवक अक्सर लोगों से हंसी मजाक करता रहता था। अजीत ने कोई गाना गाते हुए प्रमोद नाम के युवक पर गोबर फेंक दिया था। इसी हंसी मजाक के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्साए प्रमोद ने अजीत पर पहले लोहे की परात से प्रहार किया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर जब तक अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी प्रमोद के हाथ में गढ़सा लगा हुआ था और उसने अजीत के सिर और गर्दन समेत अन्य जगह पर कई प्रहार कर दिए । उसे जब रोकने की कोशिश की तो वह मौके से फरार हो गया। घायल अजीत को मलखान सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत होते देख डॉक्टरों ने मेडीकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था। जेएन मेडीकल कॉलेज में वेंटिलेटर की सुविधा ना होने के चलते दिल्ली के लिए बोल दिया गया था। युवक को परिजन और पुलिस क्वार्सी चैराहा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम  करने भेजने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button