गुजरात के कच्छ में बामसेफ नेता की हत्या करने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

मुंबई| गुजरात में कच्छ जिले के रापर शहर के बीच बाजार में एक वकील की चाकू मारकर हत्या कर फरार आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने शनिवार शाम को मालाड से गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है |

मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने गुजरात स्थित कच्छ जिले के रापर शहर में बामसेफ नेता देवजीभाई माहेश्वरी की हत्या करने के आरोप में भारत जैन रावत (24 ) को गिरफ्तार किया है | शुक्रवार शाम को रापर के कांग्रेस के विधायक के ऑफिस के नीचे ही वकील देवजीभाई माहेश्वरी पर एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई | आरोपी हत्यारा वकील के ऑफिस के नीचे ही उनके आने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वह पहुंचे आरोपी ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया | यह पूरी घटना एकसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था जिसके बाद घायल वकील ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया | पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुट गई | मुंबई पुलिस आयुक्त को जानकारी मिली की आरोपी मुंबई के मालाड में आने वाला है | जिसके बाद मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट 9 को सतर्क रहने का आदेश दिया | जिसके बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने मालाड में जाल बिछाकर आरोपी भारत को गिरफ्तार कर लिया | उसने हत्या किए जाने का कबूल कर लिया | जिसके बाद इसकी सूचना गुजरात पुलिस को देकर उन्हें हवाले कर दिया गया है | बतादे की मृतक वकील देवजीभाई दलित नेता और बामसेफ के नेता होने के साथ में इंडियन लॉयर्स प्रोफेशनल एसोसिएशन के गुजरात के अध्यक्ष भी थे | एक वकील एवं दलित नेता की दिनदहाड़े हत्या के बाद दलित समुदाय में गुस्सा है और वहां पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है | वकील देवजीभाई की हत्या के बाद राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच ने अपना विरोध जताते हुए और जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ कच्छ के कई इलाकों में सड़कों पर टायर जलाकर और चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था |

Related Articles

Back to top button