फिरोजाबाद : सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बँधे 17 जोड़े

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर हिंदू एवं मुसलिम जोडो ने एक साथ बंधे परिणय सूत्र बंधन में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मंगलवार को शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद में सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित कर शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद स 10 हिंदू एव 3 मुसलिम वही मक्खनपुर से चार हिंदू समाज के वर वधू एक साथ बंधे परिणय सूत्र बंधन में वहीं हिंदू समाज का हिंदू रीति रिवाज एवं मुसलिम समाज का विवाह मोलाना ने संपन्न कराकर वर वधू को घरेलू सामान का वितरण कर विवेक कुमार मिश्रा उप जिला अधिकारी शिकोहाबाद की अध्यक्षता में एव विशिष्ट अथिति मदन शास्त्री जिला प्रचारक व सुरेन्द्र प्रताप सिंह अधिशाषी अधिकारी, ने कहाँ गरीब असहाय बेसहारा लोगों को अपनी बेटियां बोझ लगने लगती हैं शादियां करने में अनेकों अनेक समस्याओं का करना पड़ता है इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने असहाय बेसहारा गरीब बच्चियों का विवाह करने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली है इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक जोड़े के लिए ₹51000 का पैकेज उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाता है जिसमें से ₹35000 कन्या के खाते में जाता है ₹10000 का दहेज रहित सामान ₹6000 सम्मान समारोह एवं दावत में प्रयोग किया जाता है यह उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत बड़ा ही सराहनीय योजना चलाई जा रही है जिससे गरीब असहाय बेसहारा बेटियों की शादी में बहुत बड़ा योगदान मिल रहा है इस मोके पर हृदय राम बड़े बाबू, दिनेश चंद्र यादव, अजीत यादव ,नानक चंद कश्यप, आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button