अमेरिकी वायुसेना की एक टीम नॉर्वे पहुंची, जानें पूरा मामला

वाशिंगटन अमेरिका के स्ट्रैटेजिक कमांड (स्ट्रैटकॉम) ने कहा कि अमेरिकी वायु सेना की एक टीम आर्कटिक देश में अमेरिकी हमलावरों की पहली तैनाती की तैयारी के लिए नॉर्वे पहुंची है।

स्ट्रैटकॉम ने कहा, “अमेरिकी हमलावर पहली बार नॉर्वे में तैनात होने के लिए तैयार हैं और इसी तैनाती की तैयारी के लिए टेक्सास के डायस वायु शिविर से अमेरिकी वायु सेना के जवान आज नॉर्वे के ऑरलैंड वायु शिविर पर बुधवार को पहुंचे। अमेरिकी हमलावर अनुसूचित योजनाओं के लिए अग्रिम टीम का हिस्सा हैं जो आने वाले हफ्तों में सीमित समय के लिए इन योजनाओं को अमल करेंगे।”

ये भी पढ़ें-अमेरिका ने चीन के वर्टिकल शाफ्ट इंजन पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने का किया फैसला

अमेरिकी वायु सेना के सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के क्षेत्र शामिल होंगे जिसमें उत्तर से लेकर यूरोप में सहयोगियों और साझेदारों के साथ अंतर को सुधार करने के लिए संचालन करना भी शामिल होगा।
रोग नियंत्रण केंद्र के नियमों के मुताबिक अमेरिकी वायुसेना की अग्रिम टीम को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद 10 दिनों के लिए पहले क्वारंटाइन में रहना होगा।

Related Articles

Back to top button