रुसी विशेषज्ञ ने कोरोना को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

बीजिंग , विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ टीम में शामिल रूस के व्लादिमीर डेडकोव ने कहा है कि वुहान के सीफुड बाजार में कोरोना के फैलने के सभी स्थितियां मौजूद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वायरस का उदगम यहीं हुआ है।


वुहान का हुआनन बाजार कोरोना महामारी के फैलने के बाद एक जनवरी 2020 को बंद कर दिया गया था। इस बाजार में सब्जी के साथ समुद्री और अलग-अलग प्रकार का मांस बेचा जाता है। कोरोना से शुरू में संक्रमित होने वाले लोग भी इस बाजार में काम करते थे।

ये भी पढ़े – मेक्सिको में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 1.60 लाख से पार

वैज्ञानिक हालांकि अभी भी कोराेना वायरस के प्रसार में पाई गई भूमिका के बारे में एक स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। डेडकोव ने कहा, “हमने वुहान का बाजार देखा और मैं चीन के स्वच्छता नियमों से बहुत परिचित नहीं हूं।

लेकिन इसे देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि बाजार निश्चित रूप से एकदम सही नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या कोरोना वायरस वुहान में ही फैला। शायद वायरस दूसरी जगह उत्पन्न हुआ लेकिन वुहान में कोरोना के प्रसार की सभी स्थितियां मौजूद है इसलिए यहां फैला।

Related Articles

Back to top button