अमेरिका ने चीन के वर्टिकल शाफ्ट इंजन पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने का किया फैसला

वाशिंगटन : अमेरिका का वाणिज्य विभाग चीन से आयात होने वाले बड़े वर्टिकल शाफ्ट इंजनों पर शुल्क लगाएगा।

अमेरिका के सरकारी ट्रेड पैनल ने यह जानकारी दी है। पैनल ने मंगलवार को बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन्हें उचित मूल्य से कम दाम पर बेचा जा रहा है।

वाणिज्य विभाग ने कहा, “देश के अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग ने आज यह निर्धारित किया कि चीन से बड़े वर्टिकल शाफ्ट इंजनों के आयात के कारण अमेरिकी उद्योग क्षति पहुंची है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग इसे सब्सिडी दी थी और इन्हें उचित मूल्य से कम पर अमेरिका में बेचा जाता है।”

विभाग ने कहा, “आयोग के सकारात्मक निर्णयों के परिणामस्वरूप चीन से आयात होने वाले वर्टिकल इंजनों पर वाणिज्य विभाग एंटी डंपिंग तथा काउंटरवेलिंग शुल्क लगाएगा। ”

Related Articles

Back to top button