सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने पीएम मोदी से की न्याय की मांग, ट्वीट कर लिखा पत्र

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। यह केस अब उलझता ही जा रहा है। वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी चुप्पी तोड़ते कहा है सत्यमेव जयते। इसी के साथ उन्होंने न्याय की भी मांग की थी। वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर न्याय की मांग की है।

पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए श्वेता सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत के न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। #JusticeForSushant #SatyamevaJayat।’

उन्होंने लिखा है कि ‘डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच के लिए और सच के साथ खड़े होते हैं। हम बहुत सिंपल फैमिली से आते हैं। मेरे भाई के पास कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में था और न ही हमारे पास अभी कोई है। मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि इस केस को देखें और इस बात का ध्यान रखा जाए कि सबकुछ सही तरीके से हो
और किसी सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ न हो, न्याय की उम्मीद में।

Related Articles

Back to top button