इंदौर जिले में कोरोना के इतने नए मामले आये सामने

इंदौर,  मध्यप्रदेश के कोरोना प्रभावित इंदौर जिले में 122 नए मामलें कोविड़-19 की जांच के बाद सामने आए है।


आधिकारिक जानकारी अनुसार जिले में अब तक कुल 830239 सेंदेहियों की कोरोना की जांच की गई है। अरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन नामक दोनों ही तरह की इन जांचो में 59452 संक्रमित सामने आए है।

ये भी पढ़े – संत रविदास ने भाईचारे के साथ जीवन जीने की शिक्षा दी-शिवराज

जिले में बीती 26 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमितों का सामने आने का सिलसिला शुरू हुआ था। यहां महामारी के 57666 रोगियों को इलाज के बाद स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में कोरोना से उपचार के दौरान 933 रोगियों की अधिकृत मृत्यु दर्ज की गई है।

यहां कल 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यहां एक्टिव केस की संख्या 853 तक जा पहुंची है। जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए समुचित प्रयास जारी है।

 

Related Articles

Back to top button