ब्रैंड वैल्यू के मामले में सलमान को पीछे छोड़, ये अभिनेता हुए आगे जानिए कौन

मुंबई, अक्षय कुमार मोस्ट वैल्युएबल सिलेब्रिटी की लिस्ट में बॉलिवुड ऐक्टर्स में टॉप पर हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 118.9 मिलियन डॉलर है और ओवरऑल इंडिया की रैंकिंग में वह दूसरे नंबर हैं। इस लिस्ट में पहला नंबर क्रिकेटर विराट कोहली है।

ब्रैंड वैल्यू रैंकिंग में पहला नंबर छोड़कर बाकी 10 रैंक तक लगातार बॉलिवुड का कब्जा है। अक्षय कुमार के बाद इस लिस्ट में रणवीर सिंह, शाहरुख खा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, सलमान खान, अमिताभ बच्चन फिर रितिक रोशन का नाम है। वहीं फीमेल्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण मोस्ट वैल्युएबल फीमेल सिलेब्रिटी हैं। उनके बाद आलिया भट्ट का नाम है। आयुष्मान खुराना की ब्रैंड वैल्यू सलमान खान से ज्यादा है।

list

ये भी पढ़े-‘बधाई हो’ में एक साथ नजर आएंगे भूमि और राजकुमार राव

यह स्टडी भारत के सबसे वैल्युएबल सिलेब्स पर की गई है जो कि उनके प्रॉडक्ट एंडोर्समेंट पोर्टफोलियो और सोशल मीडिया प्रजेंस पर आधारित है। इसमें यह भी देखा गया कि इन सिलेब्स की ब्रैंड वैल्यू रैंकिंग और एंडोर्समेंट पर कोरोना का कितना असर हुआ। इस स्टडी में 20 सिलेब्स की ब्रैंड वैल्यू आंकी गई है। लिस्ट में कार्तिक आर्यन ने 20 नंबर पर डेब्यू किया है।

Related Articles

Back to top button