हिरासत में लिए गए पत्रकारों को रिहा करे रूस : सीपीजे

मॉस्को, अमेरिका के न्यूयार्क की कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स(सीपीजे) ने रूस से पिछले महीने अनाधिकृत प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गये पत्रकारों को रिहा किये जाने का आग्रह किया है।

सीपीजे ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि रूसी अधिकारियों को सभी पत्रकारों को तत्काल और निशर्त रिहा कर देना चाहिए और प्रेस को राजनीतिक प्रदर्शनों को बिना किसी डर के कवर करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-तमिल मछुआरों के लापता होने का मामला उठाएगी सरकार

सीपीजे के यूरोप और मध्य एशिया संयोजक गुलनोजा ने कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे पत्रकारों को दंडित किये जाने पर रूस को विराम लगाना चाहिए तथा गत 23 एवं 31 जनवरी को प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लिए जाने चाहिए। राजनीतिक प्रदर्शनों को कवर कर रहे पत्रकारों को हिरासत में लेकर प्रताड़ित किये जाने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button