ज़बरदस्त बढ़ोत्तरी के बीच रिलायंस ने तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है | बढ़ोतरी के बाद यह 1,506.75 रुपये पर पहुंच गई | इस उछाल के बाद पहली बार किसी भारतीय कंपनी 9.5 लाख करोड़ के निशान को पार कर अपना ही रिकॉर्ड तोड दिया | दोपहर तक कंपनी 180 अंकों के उछाल के साथ शेयर बाजार में कारोबार कर रही थी | इससे पहले मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने 9 लाख करोड़ मार्केट कैप के निशान को पार किया था |

कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह एक इकाई के तहत अपनी सभी डिजिटल कंपनियां और ऐप को एक नई सहायक ईकाई शुरू कर उसके अंडर लाया जाएगा | इस कंपनी में करीब 1.08 लाख करोड़ का इक्विटी होगा |

नई कंपनी भारत में सबसे बड़ी डिजिटल सेवा कंपनी होगी | नई इकाई हेल्थकेयर, शिक्षा और प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में काम करना जारी रखेगी | हालांकि, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, वर्चुअल और रियलटी जैसी चीजों को भी देखेगी |

विश्लेषकों के मुताबकि सभी डिजिटल इकाईयों को मिलाकर एक नई सहायक कंपनी बनाने का का कदम संभावित निवेशकों के लिए आकर्षण का विषय होगा | मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि रिलायंस के दूरसंचार / डिजिटल कारोबार के पुनर्गठन से परिसंपत्ति, मुद्रीकरण और लोन में कभी पर ध्यान केंद्रित करेगा | बैंक ऑफ अमेरिका के मुताबिक रिलायंस कंपनी अगले दो साल के अंदर 200 बिलियन डॉलर मार्केट कैप को पार कर लेगी | इस कैप को हासिल करने वाली रिलायंस पहली कंपनी होगी |

Related Articles

Back to top button