सीमा पर नेपाली पुलिस और भारतीय नागरिकों में झड़प, मौत एक लापता

पीलीभीत से एक बड़ी खबर आ रही है पीलीभीत के एक युवक को बीती गुरुबार की  शाम को  नेपाल में नेपाली पुलिस ने  गोली गोली मार दी  है ,पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि  तीन भारतीय नेपाल गए थे नेपाल पुलिस से उनका विवाद और नेपाली पुलिस ने भारतीय के गोली मार दी,  जिसमें एक भारतीय की मौत हो गई है ,

इंडो नेपाल बॉर्डर पर गुरुवार शाम 7:30 बजे गोली चलने की सूचना मिली पहले मिली जानकारी के अनुसार नेपाली सेना ने एक भारतीय ग्रामीण को गोली मार दी लेकिन पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने बताया की गोली नेपाल की पुलिस ने मारी है दरअसल पीलीभीत नेपाल के सीमा टिल्ला नम्बर 4 गांव के रहने वाले   गोविंदा अपने दोस्त गुरमेज और पप्पू के साथ नेपाल गया था शाम को सूचना मिली गोविंदा को नेपाली पुलिस के द्वारा मार दिया गया और सबको नेपाल के कंचनपुर जिले के बेलौरी स्वास्थ्य केंद्र रख दिया गया है बाकी दोनों का  पता नहीं चला जिसमें से एक नेपाल से लापता है और दूसरा भारत सीमा में  आ भारत से लापता  है हजारा  पुलिस उसकी तलाश कर रही है, नेपाल भारत सीमा पर लगे पिलर संख्या 38 और 39 के समीप गांव  टिल्ला नम्बर 4 के रहने वाले तीनो है,, सूचना ये भी मिली है नेपाली पुलिस से मुठभेड़ में ये घटना हुई है,,घटना के बाद से सीमा पर ssb अलर्ट कर दी गई है वही पूरनपुर क्षेत्र के sdm, co सीमा पर मौजूद हैं,,

ये भी पढ़ें-युवती ने लगाया गैंगरेप का आरोप, फिर पुलिस ने् किया ये काम

जयप्रकाश पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने बतायाSsb के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि 3 भारतीय युवक नेपाल गए हुए थे वहाँ नेपाल पुलिस से किसी बात को लेकर बात हो गयी जिसमे नेपाल पुलिस की गोली से एक युवक की मौत हो गई जो वह नेपाल के हास्पिटल में है एक व्यक्ति इंडिया आ गए है एक का अभी पता नही चल पा रहा है ,जिसकी तलाश की जा रही है , थाना हजारा पुलिस और co तथा sdm इस वक़्त मौके पर है

Related Articles

Back to top button