एक पक्षी के चलते हुआ नौसेना का मिग क्रैश, दोनो पायलट सुरक्षित

गोवा में भारतीय नौसेना का MiG-29K फाइटर विमान ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया है | राहत की बात ये है कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे | ये फायटर जेट ट्रेनिंग के लिए था | कहा जा रहा है कि एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई थी |

MiG-29K फाइटर प्लेन पर दो पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव ट्रेनिंग ले रहे थे | हादसे के बाद घटनास्थल पर आग की लपटें देखी गई | विमान खुले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है |

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, ‘MiG-29K फाइटर प्लेन के इंजन में आग लग गई | पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकले में कामयाब रहे | मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था | इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई | ‘

Related Articles

Back to top button