लंपी वायरस से 48 गौवंश की मौत |

लंपी वायरस से 48 गौवंश की मौत |

लंपी वायरस से 48 गौवंश की मौत |

जिले में 100671 पशु संदिग्ध और 5659 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण : डॉ वी.पी.सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी-अलीगढ़

लंपी वायरस के खतरे को देखते हुए अलीगढ़ में पशु चिकित्सा विभाग की टीम लगातार एलर्ट दिख रही है। जहाँ एक तरफ पशु चिकित्सा विभाग की टीम प्रभावित पशुओं के मद्देनजर वैक्सीनेशन में जुटी हुई है तो वहीँ पशुपालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।

अलीगढ़ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.पी.सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि “लंपी वायरस का जो रिकॉर्ड हमारे जिले में हुआ है वह 17 अगस्त से और आज हमारे जनपद में लगभग एक लाख छह सौ इकहत्तर (100671) पशु इस प्रकार की बीमारी का शिकार हैं जिसमें पाँच हजार छै सौ उनसठ (5659) पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण हैं। और उसमें से हमने 62 टीम जनपद में लगाई हैं जो नियमित रूप से 28 अगस्त से टीकाकरण में लगी हुई है। जो हमारे ऐसे पशु हैं जिनमें लक्षण नहीं है उन्हे और उस गांव में हमारी टीम टीकाकरण कर रही है। हमने लंपी वायरस से प्रभावित खैर, टाप्पल और चंडौस ब्लॉक में टीकाकरण अभी शुरू नहीं किया हैं”। उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए यह बताया हैं कि लंपी वायरस से जिले में अभी तक 48 गोवंश की मृत्यु हो चुकी है और कल तक एक लाख उन्नीस हजार पाँच सौ (119500) टीकाकरण कल हो चुके हैं है। करीब सवा लाख 125000 वैक्सीन हमारे पास आ चुकी है और अभी हमने परसों पचास हजार 50000 वैक्सीन की डिमांड की थी जिसमें दस हजार 10000 वैक्सीन कल मिल चुकी है और बाकी आज मिलने की संभावना है। लंपी वायरस से हमारा टप्पल, खैर और चंडौस ब्लॉक में ज्यादा शिकायत है लेकिन टप्पल ब्लॉक के 80 गाँव सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां लंपी वायरस का ज्यादा प्रभाव है वहां केवल 10 टीम में 30 लोगों के जरिये इलाज किया जा रहा है वहां अभी वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button