7 महीने बाद फिर से खुले सिनेमा हॉल , दिल्ली में पहला शो देखने पहुंचे बस 4 लोग

दिल्ली के 150 सीटों वाले थिएटर में केवल 4 लोग मूवी देखने पहुंचे। कोरोना काल जब से शुरू हुआ है तभी से देश में लॉकडाउन हो गया था। लेकिन अब धीरे धीरे देश अनलॉक की ओर पढ़ रहा है। वहीँ अनलॉक 5 में थिएटर ,सिनेमा हॉल को वापस खोलने की सरकार ने मंजूरी दे दी है।

15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुल गए है। दिल्ली के सिनेमा हॉल 150 सीटों का है लेकिन बीएस 4 लोग ही मूवी देखने गए। इस बात से ये पता चलता है की लोग एतियात बरत रहे है। और कहीं न कहीं लोगों में कोरोना का दर नज़र आ रहा है।

लॉकडाउन में OTT प्लेटफार्म पर बहुत सारी नई मूवीज रिलीज़ हुई और घर बैठे लोगों से सभी मूवी को देखा भी है। ये भी थिएटर न जाने का एक कारन हो सकता है।
लॉकडाउन के बाद सिनेमा घर वापस खुल गए है और पूरी सावधानी से दुबारा शुरू किये है। सभी सिनेमा हॉल और थेटर्स को अच्छी तरह सेनिटाइज़ किया है और सोशल डिस्टन्सिंग का भी ध्यान रखा जायेगा। सभी को मास्क पहनना ज़रूरी है।

 

Related Articles

Back to top button