नए साल के पहले दिन जाने कितने बच्चों ने लिया जन्म, हैरान कर देने वाली रिपोर्ट आई सामने 

नए साल के पहले दिन (First Day Of New Year) भारत में करीब 60 हजार बच्चों का जन्म (Baby Born) हुआ है. यूनिसेफ (UNICEF) के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी को करीब 60 हजार नवजातों का जन्म (Born) होने की उम्मीद है. वहीं पूरे विश्व में आज करीब 3.7 करोड़ बच्चों के जन्म का अनुमान लगाया जा रहा है.

दुनियाभर (Worldwide) में बच्चों के जन्म से संबंधित डाटा का पता लगाने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) ने सभी देशों में जन्म के मासिक और दैनिक डेटा, वाइटल रजिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय स्तर पर घरेलू सर्वेक्षण (Survey) डेटा का उपयोग किया है.

आज भारत में 60,000 बच्चों का जन्म

यूनिसेफ ने 1 जनवरी 2021 को जन्म लेने वाले शिशुओं और उनके जीवन की प्रत्याशा का अनुमान लगाने के लिए UN की वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोसपेक्टस (2019) के लेटेस्ट रिविजन से सालाना लाइव जन्म संख्या और जीवन प्रत्याशा अवधि का उपयोग किया है.

Related Articles

Back to top button